MoU Singed with NIIT-Foundation
समिधा ग्रुप का क़रार हिंदुस्तान के प्रसिद्ध संस्था

के साथ हुआ हैं। पूर्व में भी संस्था NIIT -Foundation के साथ मधेपुरा के लिए काम कर चुकी हैं जिसमें महज़ एक दिन में मधेपुरा के 696 युवाओं ने हिस्सा लिया था।
समिधा ग्रुप में बिहार स्किल डेवेलप्मेंट मिशन का कुशल युवा कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा हैं और जल्द ही बिहार स्किल डेवेलप्मेंट मिशन के सौजन्य से ही समिधा ग्रुप में टेली और अकाउंटिंग का प्रशिक्षण की शुरूवात होगी।
परंतु >15 वर्ष से कम और 33< वर्ष से ज़्यादा के छात्रों के लिए और पहले से कम्प्यूटर बेसिक जानकार छात्रों के लिए भी आगे का प्रशिक्षण व्यवस्थित तौर पर नहीं हो पा रहा था। इसी समस्या के समाधान के लिए NIIT -Foundation के साथ क़रार किया गया। कोर्स के पूरा होने पर NIIT-Foundatiom और Intel के द्वारा प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।
दस नए कोर्स की शुरूवात हो रही हैं। सभी कोर्स का अलग अलग अवधि और अलग-अलग शुल्क हैं। विषय विवरण के लिए लिंक https://www.samidhagroup.com/niit-fooundation-courses
पर क्लिक करें। नामांकन चल रहा हैं, सभी बैच 15/04/2019 से शुरू होगी। नामांकन के लिए इस लिंक https://www.samidhagroup.com/niit-foundation-online-admissi… पर क्लिक करें।